धनबाद। आगामी 1 अगस्त 2025 को आईआईटी आईएसएम में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। सोमवार को उपायुक्त आदित्य रंजन ने इस कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की।
उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की हर प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और सुचारू रूप से संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने राष्ट्रपति के विश्राम कक्ष, ग्रीन रूम, रूट लाइन, डायस प्लान, आमंत्रण पत्र, प्रॉक्सिमिटी पास, मजिस्ट्रेट व पुलिस ड्यूटी पास, फोटोग्राफी सेशन और मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम की रूपरेखा पर गहन चर्चा की।
उन्होंने निर्देश दिया कि विश्राम कक्ष से लेकर कार्यक्रम स्थल तक का रास्ता पूरी तरह साफ और खाली रखा जाए। सभी प्रवेश द्वारों के अनुसार अलग-अलग रंग के पहचान पत्र तैयार किए जाएं ताकि व्यवस्था में कोई भ्रम की स्थिति न बने।
बैठक में धनबाद एयरपोर्ट और बिरसा मुंडा स्टेडियम में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग, ड्रॉप गेट की व्यवस्था, पुलिस और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति, आईआईटी आईएसएम तक रूट लाइन की तैयारी को लेकर भी चर्चा की गई।
इस दौरान धनबाद नगर निगम, जिला परिवहन विभाग, बिजली विभाग, पथ निर्माण विभाग, वन विभाग और भवन प्रमंडल के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि समय से पहले सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएं।
समीक्षा बैठक में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, आईआईटी आईएसएम के रजिस्ट्रार प्रबोध पांडेय, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, डीएसपी सुमित कुमार, शंकर कामती, अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।