मिरर मीडिया : जनवरी 2022 में भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आतंकवाद विरोधी समिति की अध्यक्षता करेगा। आपको बता दें कि भारत को 2012 के बाद इस समिति की कमान सौंपी जा रही है। भारत 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य भारत वर्तमान में दो साल के कार्यकाल के लिए 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है और यह इस शक्तिशाली वैश्विक निकाय की स्थायी सदस्यता के लिए एक प्रबल दावेदार है। भारत लगातार आतंकवाद के खिलाफ अतंरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज उठाता रहा है।
जानकारी दें दें कि अमेरिका के न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 9/11 को आतंकवादी हमला हुआ था, जिसके बाद सितंबर 2001 में यूएनएससी ने इस समिति का गठन किया था। पिछले महीने भारत ने यूएनएससी की सदस्यता में लगातार जारी बहिष्करण और असमानता के समाधान की आवश्यकता पर बल दिया था और सवाल उठाया था कि विकासशील दुनिया की ‘अर्थपूर्ण आवाज’ को कब तक नजरंअदाज किया जाएगा। इसके साथ ही भारत ने रेखांकित किया था कि शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए वैश्विक ढांचे में सुधार किए जाने की जरूरत है।