गुमला में सुरक्षाबलों और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़, तीन ढेर

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। रांची: झारखंड के गुमला जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और प्रतिबंधित संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के उग्रवादियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई। यह घटना घाघरा थाना क्षेत्र के लावादाग जंगल में हुई, जहां पुलिस और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन उग्रवादियों को मार गिराया।

गुमला के पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी संगठन के उग्रवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस इनपुट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस और झारखंड जगुआर की टीम ने लावादाग क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान जंगल में छिपे उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।

इस भीषण मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मौके पर ही ढेर हो गए, जबकि अन्य उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे. मुठभेड़ समाप्त होने के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान उन्हें मारे गए तीनों उग्रवादियों के शव के अलावा एक एके-47 राइफल और दो इंसास राइफल बरामद हुई हैं। पुलिस फिलहाल मारे गए उग्रवादियों की पहचान करने में जुटी हुई है। क्षेत्र में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।

पुलिस का मानना है कि फरार हुए उग्रवादी अभी भी आसपास के जंगलों में छिपे हो सकते हैं। पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां खुद घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और उनके निर्देशन में गुमला, घाघरा, चैनपुर और बिशुनपुर थाना पुलिस के जवान चारों ओर से घेराबंदी किए हुए हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण अभियान में कुछ बाधाएं आ रही हैं, लेकिन इसके बावजूद पुलिस टीमें जंगल में डटी हुई हैं। यह कार्रवाई नक्सलियों की किसी बड़ी योजना को ध्वस्त करने में सफल रही है।

Share This Article