श्रावणी मेला 2025: दूसरे सोमवार ने तोड़ा रिकॉर्ड, अब तीसरे सोमवार पर टिकी निगाहें

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/ देवघर: श्रावणी मेला 2025 अपने चरम पर है और बाबा बैद्यनाथ धाम में आस्था का अभूतपूर्व सैलाब उमड़ रहा है। इस साल के दूसरे सोमवार को 3.62 लाख से अधिक भक्तों ने जलार्पण कर एक नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया। यह आंकड़ा पिछले साल के तीसरे सोमवार के 3.18 लाख भक्तों के रिकॉर्ड को भी पार कर गया है, जो इस बार की भीड़ के अप्रत्याशित स्तर को दर्शाता है।

सुल्तानगंज से बाबा धाम तक की कांवड़ यात्रा इस समय भक्ति और समर्पण का अद्भुत प्रतीक बनी हुई है। कांवड़ियों की अनवरत कतारें, बोल बम के जयकारे और गेरुआ वस्त्रों में सजे भक्तगण एक अलौकिक ऊर्जा से भरे हुए नजर आते हैं। शुक्रवार को भी लगभग पौने तीन लाख कांवड़ियों ने सुल्तानगंज की उत्तरवाहिनी गंगा से पवित्र जल उठाया, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि तीसरे सोमवार को भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की प्रबल संभावना है। यह यात्रा न केवल शारीरिक तपस्या का, बल्कि अटूट मानसिक दृढ़ता और आध्यात्मिक भक्ति का भी प्रतीक है।

बाबा मंदिर का नजारा इस समय किसी दिव्य लोक से कम नहीं है। भोर से ही भक्तगण बाबा भोलेनाथ के दर्शन और उन पर जल चढ़ाने की उत्कट इच्छा के साथ कतारों में लगे होते हैं। मंदिर परिसर में गूंजते मंत्रोच्चार और भक्तिमय वातावरण प्रत्येक भक्त को एक गहन आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करता है।

प्रशासन अब तीसरे सोमवार की चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार है। भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सुचारू जलार्पण के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुचारू बनाए रखना प्राथमिकता में शामिल है। श्रावणी मेला 2025 अब तक भक्तों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन रहा है, और तीसरे सोमवार पर भी एक नया कीर्तिमान स्थापित होने की पूरी उम्मीद है।

Share This Article