सरायकेला: चेक डैम में नहाते समय चार युवकों की डूबने से मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शनिवार को खरसावां थाना क्षेत्र के दलाईकेला के पास स्थित एक चेक डैम में नहाने के दौरान चार युवकों की डूबने से मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि पानी में उतरते समय उनके सिर नीचे मौजूद पत्थर से टकरा गए, जिससे वे अचेत होकर डूब गए।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई। प्रशासन और पुलिस की मदद से चारों शवों को डैम से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रारंभिक जांच में चेक डैम की सुरक्षा व्यवस्था में भारी लापरवाही सामने आ रही है। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे दलाईकेला गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

मृतकों की पहचान गौरव मंडल, हरिवास दास, सुनील साहू और मनोज साहू के रूप में हुई है। सभी दलाईकेला गांव के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, गौरव और हरिवास गहरे दोस्त थे, जबकि सुनील और मनोज रिश्तेदार थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के छह युवक नहाने के लिए डैम पहुंचे थे। इनमें से चार युवकों ने डैम में छलांग लगाई, जबकि दो युवक बाहर ही खड़े रहे।

पानी में उतरते ही उनके सिर नीचे मौजूद किसी पत्थर से टकरा गए, जिससे वे अचेत होकर डूब गए। हादसा देख बाहर खड़े दोनों युवकों ने तुरंत शोर मचाया और गांव वालों को बुलाया। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। गांव में गमगीन माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भी भारी संख्या में लोग जुटे हुए हैं।

Share This Article