बलियापुर/सिंदरी, 26 जुलाई: परसबनियाँ पंचायत अंतर्गत न्यू प्राथमिक विद्यालय, चिटाही में प्रयास इंडिया द्वारा निःशुल्क शिक्षण केंद्र प्रारंभ करने की योजना को लेकर बलियापुर के अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन बीआईटी सिंदरी के सहायक प्राध्यापक राहुल कुमार और प्रयास इंडिया के सचिव गणेश कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रस्तुत किया।
ज्ञापन में विद्यालय की जर्जर स्थिति पर चिंता व्यक्त की गई है। बताया गया कि विद्यालय में चहारदिवारी, शौचालय और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, जिससे विशेषकर बालिकाओं को असुविधा होती है। संध्या कालीन कक्षाओं के संचालन में भी कठिनाई होती है।
अंचल अधिकारी ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने जानकारी दी कि आवेदन को उपायुक्त, धनबाद को अग्रेषित कर दिया गया है। साथ ही कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से विद्यालय में चहारदिवारी, शौचालय और बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पहल करेंगे, ताकि प्रयास इंडिया द्वारा प्रस्तावित शिक्षण केंद्र जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।
अंचल अधिकारी ने प्रयास इंडिया के इस सकारात्मक कदम की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के प्रयास वंचित बच्चों के भविष्य को सशक्त बनाने में सहायक हैं।