Delhi: राजनाथ सिंह ने बतायी ऑपरेशन सिंदूर की शौर्य गाथा, बोले- आतंकी ठिकाने तबाह कर भारत ने की निर्णायक कार्रवाई

Neelam
By Neelam
4 Min Read

संसद में सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई। चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहले ऑपरेशन सिंदूर के लिए सैनिकों की शहादत को नमन किया। रक्षा मंत्री ने पूरे देश की तरफ सेना के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। रक्षा मंत्री ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को सामने रखा।

ये कार्रवाई नागरिकों के प्रति हमारी जिम्मेदारी-राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया, भारत के हमलों से डरकर पाकिस्तान गिड़गिड़या था। रक्षा मंत्री ने कहा, 6 और 7 मई 2025 को, भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के नाम से एक ऐतिहासिक सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया। वो केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं थी, बल्कि यह भारत की संप्रभुता, उसकी अस्मिता, देश के नागरिकों के प्रति हमारी जिम्मेदारी थी।

रक्षा मंत्री ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने से पहले हमारी सेनाओं ने हर पहलू का गहराई से अध्ययन किया था। हमारे पास कई विकल्प थे, लेकिन, हमने उस विकल्प को चुना जिसमें, आतंकवादियों और उनके ठिकानों को अधिकतम नुकसान पहुंचे और जिसमें पाकिस्तान के आम नागरिकों को कोई किसी तरह की क्षति न हो।

100 से अधिक आतंकवादी मारे गए

हमारी सेनाओं की तरफ से किए गए कोआर्डिनेट हमलों में 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस सैन्य कार्रवाई में एक अनुमान के अनुसार करीब सौ से अधिक आतंकवादी,उनके प्रशिक्षक, हैंडलर और सहयोगी मारे गए हैं। इनमें से अधिकांश जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों से संबंधित थे। ये वही आतंकी संगठन हैं, जिन्हें पाकिस्तान की सेना और ISI का खुला समर्थन हासिल है। रक्षा मंत्री ने आगे कहा, हमारी कार्रवाई पूरी तरह से सेल्फ डिफेंस में थी, यह प्रोवोकेटिव नहीं थी।

पाकिस्तान के खिलाफ इन हथियारों का इस्तेमाल

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि इसके बाद पाकिस्तान ने स्थिति को एस्केलेट कर दिया। पाकिस्तान ने यूएवी सिस्टम और अन्य साधनों का यूज कर भारतीय वायुसेना के बेस के साथ ही सेना के फॉर्मेशन हेडक्वार्टर को हमला कर दिया। रक्षा मंत्री ने बताया कि हमारी इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस ग्रिड और काउंटर यूएएफ ग्रिड ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। रक्षा मंत्री ने कहा कि एस-400, एमआरएसएम, आकाश मिसाइल सिस्टम और एयर डिफेंस सिस्टम बहुत प्रभावी साबित हुए।

पाकिस्तान ने 10 मई तक किए हमले

रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे हमले बेहद तेजी, सटीकता के साथ नपेतुले थे। इसमें 8 मई 2025 को केवल चुनिंदा पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम और सेंसर गाइडेट नेटवर्क को प्रीसीजन गाइडेड मिसाइल से निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि हमारी कार्रवाई आत्मरक्षा में थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से ये हमले 7 मई से 10 मई तक रात लगभग 1 बजकर 30 मिनट पर बड़े पैमाने पर ड्रोन, रॉकेट और अन्य लंबी दूरी के हथियारों का प्रयोग किया। रक्षा मंत्री ने आगे कहा, मुझे यह कहते हुए गौरव का अनुभव हो रहा है कि हमारे एयर डिफेंस सिस्टम, काउंटर ड्रोन सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों ने पाकिस्तान के इस हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया।

Share This Article