अबुआ आवास योजना: बहरागोड़ा में सामूहिक गृह प्रवेश, 14 परिवारों को मिली घर की चाबी और उपहार

Manju
By Manju
3 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना के तहत चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित केदारनाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय परिसर में एक भव्य सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 14 लाभार्थियों को उनके नव-निर्मित घरों की चाबियां और उपहार प्रतीकात्मक रूप से सौंपे गए, जिससे उनके सम्मानजनक जीवन की नई शुरुआत हुई।कार्यक्रम का उद्घाटन बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती और उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने किया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख भुवनेश्वर करुणामय, बीडीओ आरती मुंडा सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहे।

विधायक समीर कुमार मोहंती ने इस पहल को राज्य सरकार की एक जनहितकारी योजना बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना समाज के वंचित और कमजोर वर्गों को सम्मानजनक आवास प्रदान कर उन्हें सशक्त बना रही है। मोहंती ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया, जिनमें मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले योजना, और फुलो झानो आशीर्वाद योजना शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली भी प्रदान कर रही है।

उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने लाभार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने आवंटित अबुआ आवासों का निर्माण निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करें। ऐसा करने से उन्हें सरकार द्वारा दिए जाने वाले प्रोत्साहन उपहार और अन्य सुविधाएं समय पर मिल सकेंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आवास के साथ-साथ ‘हर घर नल’, शौचालय, बिजली और रसोई गैस जैसी मूलभूत सुविधाएं भी अन्य सरकारी योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों तक पहुंचाई जा रही हैं।

पासवान ने बताया कि चाकुलिया प्रखंड में लगभग 4000 आवासों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। कार्यक्रम के दौरान कई लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और सरकार की योजनाओं के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे अपने निर्माण कार्य समय पर पूरे करेंगे, जिससे वे जल्द ही अपने नए घरों में प्रवेश कर सकें।

Share This Article