रामगढ़ में स्वतंत्रता दिवस तैयारियों की समीक्षा बैठक, ट्रांसजेंडर समुदाय समेत सभी वर्गों के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

KK Sagar
3 Min Read

रामगढ़, 29 जुलाई 2025 (मंगलवार) — आगामी 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य एवं समावेशी बनाने के उद्देश्य से जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की उपस्थिति में विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

प्रमुख निर्णय एवं निर्देश

मुख्य कार्यक्रम स्थल

सिदो‑कान्हू स्टेडियम को परेड, मंच, अतिथि दीर्घा, पेयजल, ट्रांसजेंडर‑शौचालय तथा बेसिक सुविधाओं के साथ तैयार किया जाएगा।

स्टेडियम में आयोजित राजकीय समारोह की वेबकास्टिंग की जिम्मेदारी जिला जनसंपर्क कार्यालय को सौंपी गई।

समावेशिता पर जोर

ट्रांसजेंडर समूह के सदस्यों को आमंत्रित किया जाएगा; उनके लिये अलग शौचालय व बैठने की समुचित व्यवस्था होगी।

परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

पुलिस बल, एनसीसी कैडेट तथा छात्र‑छात्राओं के पूर्वाभ्यास के दौरान चिकित्सा दल, एम्बुलेंस और अल्पाहार की व्यवस्था अनिवार्य।

राधा गोविंद उच्च विद्यालय व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएँ राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत करेंगी; पूर्वाभ्यास समय पर पूर्ण करने के निर्देश।

शहर में यातायात नियंत्रण

15 अगस्त को प्रातः 8:00 से दोपहर 12:00 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा; अनुमंडल पदाधिकारी अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

शुष्क दिवस एवं अन्य प्रतिबंध

समस्त मदिरालय एवं मांसाहार केंद्र 14 अगस्त रात्रि 12:00 से 15 अगस्त रात्रि 12:00 तक बंद रहेंगे; आवश्यक कार्रवाई सहायक आयुक्त उत्पाद व नगर परिषद करेंगे।

विद्यार्थियों को सम्मान

जिले के कक्षा 10 और 12 के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान obten करने वाले विद्यार्थियों को समारोह में सम्मानित किया जाएगा; जिला शिक्षा पदाधिकारी को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश।

प्रतिमा सफाई व माल्यार्पण

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने‑अपने क्षेत्रों में महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं की सफाई तथा माल्यार्पण कराएँगे।

स्वास्थ्य एवं आपात तैयारी

परेड पूर्वाभ्यास व मुख्य समारोह के दिन चिकित्सा दल व एम्बुलेंस स्टैंडबाय रहेंगे, आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखने के आदेश।

झंडोतोलन का शेड्यूल (15 अगस्त 2025)

समय स्थान

08:15 प्रातः उपायुक्त गोपनीय शाखा
09:05 प्रातः सिदो‑कान्हू स्टेडियम (राजकीय समारोह)
10:00 बजे उपायुक्त कार्यालय, ब्लॉक A
10:05 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय, ब्लॉक C
10:10 बजे उप विकास आयुक्त कार्यालय, ब्लॉक B
10:50 बजे अनुमंडल कार्यालय
10:55 बजे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय
11:10 बजे पुलिस लाइन, रामगढ़

बैठक में उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग तिवारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता दीप्ति प्रियंका कुजूर, जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने सभी विभागों से समन्वय कर निर्धारित समय‑सीमा के भीतर व्यवस्थाएँ पूर्ण करने का आह्वान किया, ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले में गौरव, अनुशासन और समरसता का प्रतीक बन सके।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....