Bihar: बिहार में प्रमाण पत्र के लिए आए एक से बढ़कर एक आवेदन, कुत्ते से लेकर ट्रैक्टर को चाहिए निवास प्रमाण पत्र

Neelam
By Neelam
3 Min Read

इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण के बीच पिछले कुछ दिनों से आरटीपीएस पोर्टल पर जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र को लेकर अजीबोगरीब आवेदन सामने आ रहे हैं। यहां इंसानों के लिए ही नहीं जानवर से लेकर गाड़ी और दूसरी चीजों के लिए भी निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिए जा रहे हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि एक आवेदन में कुत्ते के लिए निवास प्रमाण पत्र मांगा गया। तो, दूसरे में ट्रैक्टर के लिए।

पटना के मसौढ़ी में सबसे पहले एक मामला सुर्खियों में रहा जहां मसौढ़ी अंचल कार्यालय से ‘डॉग बाबू’ नाम से निवास प्रमाण पत्र जारी हुआ। इस हरकत में शरीक कार्यपालक सहायक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। जबकि अब नवादा और चंपारण में भी कुत्ते और ट्रैक्टर के नाम से निवास प्रमाण पत्र के आवेदन का मामला सामने आ गया है। 

‘डॉगेश बाबू’ को चाहिए निवास प्रमाण पत्र

नवादा के सिदरदला अंचल में कुत्ते का आवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है। आवेदक कुत्ते का नाम ‘डॉगेश बाबू’ है। पिता का नाम आवेदन में डोगेश के पापा और मां का नाम डॉगेश की मम्मी दर्ज किया गया है। आवेदक कुत्ते का पता खरौंध गांव वार्ड नंबर 11 अंचल सिरदला दर्ज है। पोस्ट शेरपुर, प्रखंड शेरपुर, अंचल सिरदला, जिला नवादा दिया गया है। यह मामला सामने आया तो प्रशासन एक्टिव हुई. अब प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

‘सोनालिका ट्रैक्टर’ के लिए आवेदन

वहीं, एक और आवेदन किसी इंसान या जानवर के नाम पर नहीं बल्कि ‘सोनालिका ट्रैक्टर’ नामक एक प्रसिद्ध ट्रैक्टर कंपनी के नाम पर किया गया है। आवेदन में पिता का नाम “स्वराज ट्रैक्टर” और माता का नाम “कार देवी” दर्ज है। यही नहीं आवेदन में भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की तस्वीर भी लगाई गई है। आवेदन में दूसरी जानकारियां भी भरी गई हैं जैसे थाना छौड़ादानों, अनुमंडल मोतिहारी सदर, और मोबाइल नंबर 9876****** दिया गया है।

फोन और बाइक के लिए निवास प्रमाण पत्र

हद तो तब हो गई, जब एक फोन के लिए निवास प्रमाण पत्र का आवेदन मिला। मधेपुरा में ‘फोन’, जिसके पिता का नाम ‘मोबाइल’ और मां का नाम ‘बैटरी’ है, के नाम से आवेदन आया। समस्तीपुर में ‘पैशन प्रो’, जिसके पिता का नाम ‘अपाचे बाइक एजेंसी’ और मां का नाम ‘पेट्रोल’ है, के नाम से आवेदन मिला।

Share This Article