ड्रग्स पेडलर्स की खैर नहीं! प्रशासन सख्त, मेडिकल स्टोर्स पर भी कड़ी निगरानी

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा व नशीले पदार्थों के उत्पादन, प्रसंस्करण, तस्करी और बिक्री की रोकथाम पर चर्चा की गई।

बैठक में नशीली दवाओं के दुरुपयोग, विशेषकर प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स के गलत इस्तेमाल को रोकने पर विशेष जोर दिया गया। मेडिकल स्टोर्स व चिकित्सकों को निर्धारित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की बात कही गई। नशीली दवाओं की अवैध आपूर्ति व बिक्री पर निगरानी रखने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। युवाओं में नशे के बढ़ते प्रचलन को रोकने के लिए जागरूकता अभियान तेज करने की बात कही गई। साथ ही सभी प्रवर्तन एजेंसियों को सतर्क रहते हुए नियमित रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने फार्मेसी संचालकों के साथ बैठक कर प्रशासन की भावनाओं से अवगत कराने का निर्देश ड्रग इंस्पेक्टर को दिए।

स्कूलों में कक्षा 09-12 के बच्चे और कॉलेज स्तर पर नशामुक्ति से संबंधित कार्यशालाओं का आयोजन कर युवाओं को जागरूक करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने पर बल दिया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार के इनपुट पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें, ड्रग्स सप्लाई पेडलर की पहचान कर ठोस कार्रवाई करें।

स्वास्थ्य विभाग के मनोचिकित्सक को ड्रग से प्रभावित परिवारों की नियमित काउंसिलिंग तथा पुनर्वास केंद्रों के माध्यम से नशापान से मुक्त लोगों को स्वरोजगार और सरकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा में संवेदनशील पहल करने की बात की गई। साथ ही जनसाधारण से अपील किया गया कि ड्रग्स के अवैध व्यापार, सेवन, परिवहन की सूचना टोल फ्री नंबर 112 व पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0657-2431028 पर जरूर दें।

Share This Article