Bihar: फिर गोलियों से दहली पटना की गलियां, घर के बाहर टहल रहे युवक को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली

Neelam
By Neelam
2 Min Read

राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर आपराधिक वारदात को अंजाम दिया है। आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज इलाके में शुक्रवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। बेलवरगंज के मोरचा पर मोहल्ला में घर के पास टहल रहे युवक को बाइक सवार दो अपराधियों ने अपनी गोली का निशाना बनाया। घटना में बुरी तरह जख्मी युवक को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

जख्मी युवक का पटना एम्स में चल रहा इलाज

जानकारी के अनुसार, शाहिल नामक युवक खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहा था। इसी दौरान दो बाइक सवार अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से शाहिल गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे एनएमसीएच अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए उसे पटना एम्स रेफर कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस पीड़ित परिजनों से पूछताछ कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।

Share This Article