पूर्वी सिंहभूम में 2 अगस्त को 19 पंचायतों में लगेगा वित्तीय समावेशन शिविर

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : वित्तीय सेवा विभाग भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में अधिकतम नामांकन सुनिश्चित करना है। इसी क्रम में 02 अगस्त 2025 (शनिवार) को पूर्वी सिंहभूम जिले के 19 चयनित पंचायतों में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

शिविर के माध्यम से जनधन योजना, PMJJBY, PMSBY, APY में पंजीकरण, Re-KYC, नॉमिनी अपडेट सहित विभिन्न बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही डिजिटल लेन-देन, साइबर सुरक्षा और वित्तीय साक्षरता पर भी जागरूकता दी जाएगी।

इन पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे शिविर

मानुषमुढ़िया, बेलडीह, बिरदोह, सरडीहा, केंदुआ, बनकाटी, बागबेड़ा, छोटा गोविंदपुर (उत्तर), गदड़ा (मध्य), घाघीडीह (मध्य), हलुदबनी (पश्चिम), कालिमाटी (पश्चिम), सरजामदा (मध्य), बनमाकड़ी, बादिया (पश्चिम), पारुलिया, लच्छीपुर, मुहूलबनी तथा हल्दीपुखुर (पश्चिम)।

सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत समिति सदस्य तथा आम नागरिकों से अपील है कि इन शिविरों में उत्साहपूर्वक भाग लें, अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने और वित्तीय समावेशन के इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने में अपेक्षित प्रदान करें।

Share This Article