ईसीआरकेयु नेता व पूर्व वार्ड कमिश्नर विमल प्रसाद सिंह नहीं रहे, रेलवे परिवार में शोक की लहर

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद नगर पालिका के पूर्व वार्ड कमिश्नर और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयु) के वरिष्ठ नेता ठाकुर विमल प्रसाद सिंह का शनिवार को 70 वर्ष की उम्र में हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वे लंबे समय तक रेलवे में सीनियर मेल एक्सप्रेस गार्ड के रूप में कार्यरत रहे और दिसंबर 2015 में सेवानिवृत्त हुए थे।

ईसीआरकेयु के मीडिया प्रभारी एन. के. खवास ने जानकारी दी कि विमल प्रसाद सिंह वर्तमान में झाड़ूडीह में रहते थे, जबकि इससे पहले उन्होंने करीब 50 वर्षों तक डायमंड क्रॉसिंग रेलवे कॉलोनी में जीवन बिताया। 1980 के दशक में वे डायमंड क्रॉसिंग रेलवे कॉलोनी से वार्ड कमिश्नर भी चुने गए थे। रेलवे यूनियन में शाखा-2 धनबाद के तहत उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए रेलकर्मियों के हितों के लिए निरंतर काम किया।

वे अपने पीछे चार संतानें छोड़ गए हैं, जिनमें एक बेटा राजीव कुमार सिंह वर्तमान में रेलवे में कार्यरत है।

विमल प्रसाद सिंह के निधन पर ईसीआरकेयु परिवार सहित कई नेताओं और सहयोगियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। शोक जताने वालों में डीके पांडेय, एसएनपी श्रीवास्तव, मोहम्मद जियाउद्दीन, ओपी शर्मा, नेताजी सुभाष, सोमेन दत्ता, एनके खवास, आरके सिंह, टीके साहू, एके दा, राजू चौबे, विश्वजीत मुखर्जी, परमेश्वर कुमार, अरुण कुमार दास, ए पुराण, सुप्रतिम चक्रवर्ती, प्रदीपतों सिन्हा मंटू, सुदर्शन कुमार महतो, तपन भट्टाचार्य, सुबोध कुमार सिंह और रीतलाल गोप शामिल हैं।

उनके निधन को रेल यूनियन ने अपूरणीय क्षति बताया है।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....