DHANBAD NEWS – सरायढेला में नशे का अड्डा ध्वस्त: 88 साल की महिला समेत तीन गिरफ्तार, गांजा की बड़ी खेप जब्त

KK Sagar
1 Min Read

🔍 गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी

धनबाद। सरायढेला थाना पुलिस ने रविवार को नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर खोल कुशवाहा क्षेत्र में की गई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में गांजा, चिलम और सिगरेट बरामद किए गए।

👮 तीन आरोपी गिरफ्तार, 88 वर्षीय महिला भी शामिल

इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक 88 वर्षीय वृद्ध महिला हुम्पा देवी (पत्नी स्व. फेबुथी ओका धीबर), कम्पण बीबर (लगभग 50 वर्ष) और उज्जवल कुमार बीबर (22 वर्ष) शामिल हैं। तीनों आरोपी धीबर टोला, सरायढेला थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

** छापेमारी के दौरान हुआ हंगामा**

छापेमारी के दौरान पुलिस और कुछ ग्रामीणों के बीच कहासुनी भी हुई, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए स्थिति पर काबू पाया।

📦 गांजा जब्त, जांच जारी

थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद गांजा और अन्य नशीले सामान को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....