कोलकाता में ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा न लगाने पर हिंदू युवतियों पर हमला, भाजपा ने उठाया सवाल

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/कोलकाता : कोलकाता के ढाकुरिया में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ मुस्लिम लड़कियों पर हिंदू युवतियों के एक समूह पर हमला करने का आरोप लगा है। यह हमला कथित तौर पर तब हुआ जब हिंदू युवतियों ने ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाने से इनकार कर दिया। इस घटना से संबंधित एक वीडियो बंगाल भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है।

वीडियो में एक पीड़ित युवती ने अपनी आपबीती सुनाई है। उसके अनुसार रविवार शाम को वह अपनी सहेलियों के साथ रवींद्र सरोवर घूमने गई थी। वहां मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों ने धार्मिक नारे लगाने शुरू कर दिए और उनसे भी ऐसा करने को कहा। जब हिंदू युवतियों ने यह कहते हुए मना कर दिया कि यह एक सार्वजनिक स्थान है, धार्मिक नहीं और वे हिंदू होने के नाते धार्मिक नारे लगाने के लिए मजबूर नहीं की जा सकतीं, तो उन पर कथित तौर पर हमला किया गया।

पीड़ित युवतियों ने सवाल उठाया कि ‘क्या हम बांग्लादेश में हैं?’, जो इस घटना के बाद उनकी हताशा और भय को दर्शाता है। यह घटनाक्रम शहर में धार्मिक स्वतंत्रता और सार्वजनिक स्थानों पर व्यक्तिगत अधिकारों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।

फिलहाल कोलकाता पुलिस की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बंगाल भाजपा ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और इस तरह के कृत्यों को सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने वाला बताया है। यह घटना शहर के सांप्रदायिक सौहार्द पर एक काले धब्बे के समान है और अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की मांग करती है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Share This Article