डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : आद्रा रेल मंडल में विकास कार्यो के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इसके चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाने का फैसला लिया गया है।
मुख्य रूप से प्रभावित होने वाली ट्रेनों की जानकारी
झाड़ग्राम-धनबाद मेमू (18019-18020) 6 अगस्त को रद्द।
भोजुडीह-चंद्रपुरा मेमू (68079-68080) 4 और 8 अगस्त को रद्द।
आद्रा-मिदनापुर मेमू पैसेंजर (68046-68045) 7 अगस्त को रद्द।
आसनसोल-आद्रा मेमू पैसेंजर (68046-68045) 10 अगस्त को रद्द।
टाटानगर-आसनसोल-बराभूम मेमू पैसेंजर (68056-68060) 5 अगस्त को आद्रा स्टेशन से ही अपनी यात्रा पूरी करेगा।
खड़गपुर-हटिया (18035) 8 और 10 अगस्त को खड़गपुर से निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से चलेगी।
हटिया-खड़गपुर (18036) 6 और 9 अगस्त को हटिया से 3 घंटे देरी से चलेगी।
बक्सर-टाटा एक्सप्रेस (18184) 10 अगस्त को बक्सर से 90 मिनट देरी से चलेगी।