Kolhan university: बी. फार्मा और एलएलबी परीक्षा फॉर्म और परीक्षा की तिथियां घोषित

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय ने बी. फार्मा और एलएलबी के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने बी. फार्मा के प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28), द्वितीय सेमेस्टर (सत्र 2023-27) और तृतीय सेमेस्टर (सत्र 2022-26) के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है।

परीक्षा फॉर्म भरने की मुख्य जानकारी
फॉर्म भरने की तिथि: 5 अगस्त से 13 अगस्त तक।
परीक्षा शुल्क: 1500 रुपये प्रति विद्यार्थी।
लेट फाइन के साथ फॉर्म: जो छात्र निर्धारित तिथि तक फॉर्म नहीं भर पाते हैं, वे 14 अगस्त से 17 अगस्त तक 500 रुपये के विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा कर सकते हैं।
फॉर्म जमा करने का तरीका: फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kuuniv.in या www.kolhanuniversity.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा
परीक्षा की तिथि: एलएलबी के सत्र 2023-26 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 18 अगस्त से शुरू होगी और 10 सितंबर तक चलेगी।
परीक्षा का समय: परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक केवल एक पाली में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा की तिथियां: 18 अगस्त, 20, 22, 25, 28, 30 अगस्त और 1 सितंबर, 8 और 10 सितंबर।
अन्य निर्देश: छात्रों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से आधा घंटा पहले रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।

Share This Article