राहुल गांधी 6 अगस्त को चाईबासा कोर्ट में होंगे पेश, अमित शाह पर टिप्पणी से जुड़ा है मामला

KK Sagar
2 Min Read


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 6 अगस्त को झारखंड के चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में एक मानहानि मामले में पेश होंगे। यह मामला वर्ष 2018 में भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी से जुड़ा है।

चाईबासा निवासी प्रताप कटियार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया था कि राहुल गांधी ने 2018 में कांग्रेस के अधिवेशन में बयान दिया था कि “कांग्रेस में कोई हत्यारा राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन सकता, कांग्रेस किसी हत्यारे को अध्यक्ष नहीं बना सकती, यह केवल भाजपा में ही संभव है।”

इस टिप्पणी को लेकर चाईबासा कोर्ट ने अप्रैल 2022 में राहुल गांधी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद फरवरी 2024 में गैर-जमानती वारंट जारी किया गया।

राहुल गांधी के अधिवक्ता ने कोर्ट से व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट मांगी थी, लेकिन वह याचिका खारिज कर दी गई। इसके खिलाफ उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जहां उन्हें कुछ समय तक राहत मिली। हालांकि, मार्च 2024 में हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद चाईबासा कोर्ट में दोबारा सुनवाई शुरू हुई।

6 अगस्त को कोर्ट में राहुल गांधी की व्यक्तिगत उपस्थिति अनिवार्य है, और इस पर पूरे राज्य की नजरें टिकी हुई हैं।

👉 क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक:
विशेषज्ञ मानते हैं कि यह मामला राहुल गांधी की छवि और उनकी कानूनी रणनीतियों पर भी असर डाल सकता है।

📍 अब आगे क्या होगा?
राहुल गांधी की पेशी के बाद कोर्ट आगे की कार्यवाही तय करेगा — क्या उन्हें राहत मिलेगी या मामला और गंभीर मोड़ लेगा, यह 6 अगस्त की सुनवाई के बाद साफ हो पाएगा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....