बेलगड़िया को आदर्श टाउनशिप बनाने की पहल तेज़ – उपायुक्त ने BCCL के साथ की विस्तृत समीक्षा बैठक

KK Sagar
2 Min Read

झरिया मास्टर प्लान (JMP) के तहत बेलगड़िया क्षेत्र के समग्र विकास के उद्देश्य से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के निदेशक मंडल के साथ अहम बैठक की।

बैठक में कौशल प्रशिक्षण एवं आजीविका विकास कार्यक्रम को लागू करने के साथ-साथ क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, जल आपूर्ति, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि बेलगड़िया टाउनशिप के लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

बैठक में प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें शामिल हैं:

सूक्ष्म उद्यम के विकास

आवश्यक संरचनाओं की स्थापना हेतु भूमि की व्यवस्था

ई-रिक्शा के माध्यम से आजीविका के साधन उपलब्ध कराना

एक प्राथमिक और एक मिडिल स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम परियोजना की शुरुआत

इसके अलावा, एलटीएच सत्यापन, गैर-एलटीएच परिवारों के प्रमाणीकरण हेतु जागरूकता अभियान में तेजी लाने, 6 मेगावाट पावर ग्रिड तथा रूफ टॉप सोलर की स्थापना, दो इलेक्ट्रिक बसों के संचालन और मुकुंदा व सुरंगा मौजा में एनटीएसटी परियोजना हेतु भूमि अधिग्रहण से संबंधित पुनर्वास और पुनर्स्थापन (R&R) से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, बीसीसीएल के तकनीकी ऑपरेशन निदेशक संजय कुमार सिंह, प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग निदेशक मनोज कुमार अग्रवाल, मानव संसाधन निदेशक मुरली कृष्ण रमैया, झरिया मास्टर प्लान के महाप्रबंधक राजीव चोपड़ा, जेआरडीए सलाहकार डीएन माहापात्रा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....