डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : परसुडीह थाना पुलिस ने सरजामदा गुरुद्वारा साहब में हुई चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोपोडेरा निवासी शिवा मुंडा के रूप में हुई है। पुलिस ने शिवा मुंडा की निशानदेही पर गुरुद्वारे के गोलक से चुराए गए 4,168 रुपये भी बरामद किए हैं।
परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने गोलक से करीब 10-12 हजार रुपये चुराए थे, जिसमें से उसने 5,000 रुपये से ज़्यादा खर्च कर दिए। यह चोरी 2 अगस्त की आधी रात को हुई थी।
आरोपी की पहचान गुरुद्वारे में लगे सीसीटीवी फुटेज से हुई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में परसुडीह थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया था।