जिले के सभी पैक्स को मिलेगा झारसेवा आईडी, लोगों को मिलेंगी डिजिटल सेवाएं

KK Sagar
2 Min Read

उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी की कार्यकारिणी की बैठक आज उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के सभी 46 पैक्स को झारसेवा आईडी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे जाति, आवासीय, आय, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और विवाह प्रमाणपत्र जैसी सेवाएं आम जनता को स्थानीय स्तर पर मिल सकेंगी।

साथ ही जिले के 1723 कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) को झारसेवा आईडी देने से पहले संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी से जांच कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसायटी के अकाउंट्स का ऑडिट कराया जाएगा और सभी सरकारी कर्मियों को सरकार के मोबाइल एप्स के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

आईएसएम के प्रबंधन अध्ययन विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर प्रमोद पाठक ने कर्मियों को तकनीक के साथ मानवीय व व्यवहारिक कौशल का प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव भी रखा।

इस बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा, डीएसपी मुख्यालय-1 शंकर कामती, जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलस्यान, यूआईडी मैनेजर अमित कुमार, डीएमएफटी टीम लीडर शैलेश तिवारी, सीएससी मैनेजर अंजार हुसैन, सुमित कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....