ब्रेकिंग न्यूज़ :- झारखंड का कुख्यात अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू प्रयागराज में मुठभेड़ में ढेर, AK-47 और पिस्टल बरामद

KK Sagar
2 Min Read

झारखंड के खूंखार अपराधी और चार लाख के इनामी आशीष रंजन उर्फ छोटू को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने बुधवार देर रात प्रयागराज में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। यह मुठभेड़ शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर चौराहे के पास हुई, जहां STF को सूचना मिली थी कि आशीष किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

सूचना के आधार पर STF ने इलाके की घेराबंदी की। जैसे ही आशीष को पुलिस की मौजूदगी का एहसास हुआ, उसने AK-47 और 9mm पिस्टल से STF टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में STF ने उसे गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल आशीष को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद

मुठभेड़ स्थल से STF ने एक AK-47 राइफल, एक 9mm पिस्टल, तीन दर्जन से अधिक कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। वहीं, मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

झारखंड पुलिस को लंबे समय से थी तलाश

धनबाद के इस कुख्यात अपराधी के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी वसूलने जैसे गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज थे। वह अमन सिंह की हत्या के बाद उसके आपराधिक नेटवर्क का संचालन कर रहा था। झारखंड पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 4 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

STF ने बड़ी साजिश को किया नाकाम

सूत्रों के अनुसार, आशीष प्रयागराज में किसी बड़ी आपराधिक साजिश को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था, जिसे STF की तत्परता ने विफल कर दिया। मुठभेड़ के बाद आशीष का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....