जमशेदपुर में बढ़ा डेंगू का प्रकोप, 27 मरीज़ों की हुई पुष्टि

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में डेंगू का कहर लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को सामने आई जांच रिपोर्ट में तीन नए मामलों की पुष्टि हुई, जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हाल ही में 17 संदिग्ध मरीजों के सैंपल एमजीएम मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में भेजे गए थे।

इन सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद टेल्को, गोविंदपुर और सुंदरनगर के तीन मरीजों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से दो मरीजों का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है, जबकि एक मरीज को परसुडीह स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार को भी 10 और संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट शुक्रवार तक आने की उम्मीद है।

नागरिकों से सतर्क रहने की अपील
सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने लोगों से डेंगू से बचाव के लिए सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जल-जमाव न होने दें, अपने घरों और आसपास सफाई बनाए रखें, और पूरी बाजू के कपड़े पहनें।
उन्होंने यह भी सलाह दी है कि अगर किसी को बुखार, सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, शरीर में दर्द और कमजोरी जैसे लक्षण महसूस हों, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

Share This Article