धनबाद के झारखंड मैदान हीरापुर में होगा विकास रंजन उर्फ पप्पू सिंह स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट, 32 टीमें लेंगी भाग

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद: झारखंड मैदान हीरापुर में 9 अगस्त 2025 से दो दिवसीय “विकास रंजन उर्फ पप्पू सिंह द्वि-दिवसीय दिवा-रात्रि नॉकआउट आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट” का आयोजन किया जा रहा है। धनबाद फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में आयोजित यह प्रतियोगिता 10 अगस्त 2025 तक चलेगी।

इस टूर्नामेंट में झारखंड, बिहार और बंगाल की कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी। विजेता टीम को 20,000 रुपये नकद पुरस्कार और उपविजेता को 7,000 रुपये नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 9 अगस्त को शाम 8:00 बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद के वरीय पुलिस अधिकारी श्री प्रमात कुमार और पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-2 श्री धीरज नारायण उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथियों में रूप सिंह, विकास रंजन उर्फ पप्पू सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

फाइनल मुकाबला और समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह 10 अगस्त को शाम 7:00 बजे होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे श्री लाल बाबू सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रूप सिंह, कमलनाथ सिंह, मिथिलेश पासवान, प्रमोद यादव, उर्मिला देवी सहित अन्य सम्मानित अतिथि उपस्थित रहेंगे।

धनबाद फुटबॉल क्लब के सचिव बिकास कुमार साव ने बताया कि यह टूर्नामेंट स्व. पप्पू सिंह की स्मृति को समर्पित है, जिनकी समाजसेवा और खेलों के प्रति योगदान को याद करते हुए यह आयोजन हर साल किया जाता है।

इस आयोजन में सक्रिय सहयोग देने वालों में अजित सिन्हा (अध्यक्ष), संतोष यादव (कोषाध्यक्ष), कृष्णा मलाकार, मनोज मलाकार, उमेश यादव, संजय प्रसाद, शशिभूषण राय, कुमार अमरदीप, तरकनाथ दास सहित कई स्थानीय खेलप्रेमी और कार्यकर्ता शामिल हैं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....