माता सीता की जन्मस्थली पर आज इतिहास का नया अध्याय लिखेगा मिथिला : पुनौरा धाम से गूंजेगा माता सीता मंदिर निर्माण का शंखनाद

KK Sagar
2 Min Read
Oplus_16777216

बिहार के सीतामढ़ी में आज (शुक्रवार) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह माता सीता की जन्मस्थली पवित्र पुनौरा धाम मंदिर और उसके परिसर के व्यापक विकास योजना की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।

इसके साथ ही शाह सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंजूरी से शुरू हो रही है, जिसका उद्देश्य पुनौरा धाम आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर संपर्क सुविधा प्रदान करना है।


सोशल मीडिया पर जताई खुशी

गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा,
“कल का दिन पूरे देश और विशेषकर मिथिलांचल के लिए अत्यंत सौभाग्य और हर्ष का दिन होगा, जब माता सीता की जन्मभूमि पुनौरा धाम मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का शिलान्यास होगा। साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पीएम मोदी जी द्वारा स्वीकृत सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत भी होगी।”


नेताओं ने किया स्वागत

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस कार्यक्रम का स्वागत करते हुए कहा, “पिछले साल गृह मंत्री ने वादा किया था कि राम मंदिर बनने के बाद सीता माता का मंदिर भी बनेगा। अब वह ऐतिहासिक क्षण आ गया है।”

वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “बिहार के लोगों की लंबे समय से इच्छा थी कि यहां एक भव्य माता सीता मंदिर बने। अब जाकर यह सपना पूरा हो रहा है।”


धार्मिक महत्व

पुनौरा धाम को माता सीता की जन्मस्थली माना जाता है और यह स्थल मिथिलांचल के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है। मंदिर का विकास और ट्रेन सेवा शुरू होने से न केवल श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ेगी बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन को भी नई गति मिलेगी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....