बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो-प्रेशर सिस्टम : बिहार, झारखंड, UP से लेकर दिल्ली तक झमाझम बारिश : दक्षिण भारत में अलर्ट

KK Sagar
4 Min Read

दक्षिण -पश्चिम मानसून पिछले कुछ दिनों से कमजोर पड़ा हुआ है, जिसे मौसम विज्ञान में “मानसून ब्रेक” कहा जाता है। इसके बावजूद देश के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है। दिल्ली-एनसीआर, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के साथ दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है, जबकि पश्चिमी तट पर बारिश लगभग थम सी गई है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक नया मौसमी पैटर्न विकसित हो रहा है, जिससे आने वाले दिनों में देशभर में बारिश का पैटर्न बदल सकता है और कई राज्यों में तेज बारिश का दौर लौट सकता है।

बंगाल की खाड़ी में बन रहा सिस्टम

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले हफ्ते के वीकेंड तक बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर एरिया बनने की संभावना है। इससे पहले 13 अगस्त तक बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती हवाएं तेज होंगी, जो धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में मजबूत होंगी। 14 अगस्त तक ये हवाएं लो-प्रेशर में बदल जाएंगी, जिससे एक बार फिर मानसून एक्टिव हो जाएगा। इस सिस्टम के असर से देश के पूर्वी राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर में अगस्त की शुरुआत से ही बारिश की आवृत्ति बढ़ी है। अगले तीन दिनों तक मौसम सुहावना रहेगा और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। तापमान फिलहाल 31°C से बढ़कर 34–35°C तक जा सकता है।

UP-बिहार और पूर्वी भारत में जोरदार बारिश

नए सिस्टम के सक्रिय होने के बाद पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं। मॉनसून ट्रफ से जुड़ने के बाद इसका असर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और कोंकण-गोवा तक फैलेगा, जिससे इन इलाकों में भी तेज बारिश लौटेगी।

राजस्थान और गुजरात में भी बदलेगा पैटर्न

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगस्त के तीसरे हफ्ते में राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में भी बारिश का पैटर्न बदलेगा और अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। हालांकि, IMD का कहना है कि मौसम के पैटर्न का 5 दिन से ज्यादा का सटीक पूर्वानुमान देना संभव नहीं है।

दक्षिण भारत में अलर्ट

कर्नाटक: बेंगलुरु में भारी बारिश जारी है, जिससे कई इलाकों में जलभराव और यातायात बाधित हुआ है। अगले 48 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी।

तेलंगाना: कई जिलों में 17 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी।

तमिलनाडु और केरल: अलग-अलग जगहों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना।

हिमालयी राज्यों में चेतावनी

हिमाचल प्रदेश: 11 से 14 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट।

उत्तराखंड: 10 से 14 अगस्त के बीच कई जिलों में भारी बारिश और गरज के साथ छींटों की चेतावनी।

पश्चिमी तट पर बारिश कमजोर

पश्चिमी तट के महाराष्ट्र और गुजरात के समुद्री इलाकों में बारिश कमजोर पड़ी है, लेकिन नया सिस्टम सक्रिय होने पर कोंकण और गोवा में फिर से तेज बारिश लौट सकती है।

बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया लो-प्रेशर सिस्टम देश के कई हिस्सों में मानसून को एक बार फिर तेज करने वाला है। पूर्वी और दक्षिण भारत में बारिश का असर ज्यादा रहेगा, जबकि दिल्ली-एनसीआर में भी अगले कुछ दिनों तक सुहावना मौसम और हल्की बारिश जारी रह सकती है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....