बड़ी खबर : राहुल-प्रियंका-अखिलेश समेत कई नेता हिरासत में : वोटर लिस्ट गड़बड़ी पर विपक्ष का चुनाव आयोग तक कर रहे थे मार्च

KK Sagar
2 Min Read

दिल्ली में वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ी को लेकर विपक्ष का संग्राम तेज हो गया है। सोमवार को संसद से चुनाव आयोग के दफ्तर तक विपक्षी सांसदों का मार्च तय था, लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। इसके बावजूद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव समेत कई सांसद मार्च निकालते हुए आगे बढ़े, जिन्हें पुलिस ने रास्ते में ही रोककर हिरासत में ले लिया।

चुनाव आयोग के बाहर भारी पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई थी। बैरिकेडिंग कर मार्च रोका गया, लेकिन कई नेता बैरिकेड पर चढ़ गए या कूद गए। अखिलेश यादव बैरिकेड कूदकर धरने पर बैठ गए, जबकि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और सागरिका घोष भी बैरिकेड पर चढ़ गईं।

राहुल गांधी ने कहा, “यह संविधान बचाने की लड़ाई है। हम एक साफ-सुथरी मतदाता सूची चाहते हैं।” वहीं प्रियंका गांधी ने सरकार को “कायर” बताया।

इससे पहले, चुनाव आयोग ने विपक्ष के 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को दोपहर 12 बजे मुलाकात के लिए बुलाया था। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश को लिखे पत्र में आयोग ने स्थान की कमी के कारण 30 लोगों के नाम देने का अनुरोध किया था।

राहुल गांधी ने हाल ही में वोट चोरी के आरोप लगाते हुए एक अभियान और वेबसाइट लॉन्च की है और जनता से इस मुहिम में जुड़ने की अपील की है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....