अधूरे आवासों पर डीडीसी सख्त, जियो-टैगिंग में तेजी लाने का निर्देश

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने मुसाबनी प्रखंड के माटिगोड़ा व फॉरेस्ट ब्लॉक ग्राम पंचायत का क्षेत्र भ्रमण कर पीएम जनमन अंतर्गत सबर टोला में आवास योजना निर्माण कार्य प्रगति का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति का आकलन किया और अपूर्ण कार्यो को तय समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए।

स्थल निरीक्षण के बाद उप विकास आयुक्त ने मुसाबनी प्रखंड मुख्यालय में बैठक कर आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वही अबुआ आवास योजना तथा PM-JANMAN सबर आवास की प्रगति की समीक्षा में अबुआ आवास योजना के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्त का भुगतान होने के बावजूद 60 दिन या उससे अधिक समय से लंबित प्लिंथ, लिंटर व पूर्ण आवास के जियो-टैगिंग कार्य को शीघ्र पूरा करने का सख्त निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन लाभुकों ने पहली किस्त की राशि प्राप्त करने के बाद भी प्लिंथ स्तर तक का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया है, उनके घरों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। सभी पंचायत सचिव, कनिष्ठ अभियंता और ग्राम रोजगार सेवकों को लंबित आवासों का टैगिंग कर निर्माण कार्य पूरा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए एक सप्ताह की समयसीमा निर्धारित की गई है।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाएं नागरिकों के हित में पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ लागू की जाती हैं, संबंधित सभी पदाधिकारी-कर्मचारी और पंचायत प्रतिनिधि सक्रिय भूमिका निभाते हुए योजनाओं को पूर्ण कराएं। उन्होंने मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्यों से भी सहयोग सुनिश्चित करने का आग्रह किया, ताकि प्रत्येक पात्र लाभुक तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंच सके।

Share This Article