​आजादी का जश्न: 15 अगस्त की तैयारियों का अंतिम जायजा, डीसी और एसएसपी ने दिए निर्देश

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में अंतिम परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी व वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय द्वारा किया गया। पूर्वाभ्यास के दौरान ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद परेड में शामिल टुकड़ियों और अन्य तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई।

अंतिम परेड पूर्वाभ्यास में जैप-6, जिला पुलिस बल (महिला/ पुरूष), होमगार्ड, एनसीसी (ब्वॉयज व गर्ल्स), स्काउट व गाइड्स (ब्वॉयज व गर्ल्स), होमगार्ड और सेंट मैरी स्कूल बैंड की टुकड़ियों ने भाग लिया।

उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति, एकता और बलिदान की भावना का प्रतीक है, और इसे जिले में पूरे सम्मान व गरिमा के साथ मनाना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने मुख्य समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी तरह सुनिश्चित करने के निर्देश पदाधिकारियों को दिए। उन्होने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, मंच संचालन और तकनीकी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि मुख्य दिवस पर सभी गतिविधियां समय पर और व्यवस्थित रूप से संपन्न हों।

Share This Article