भारत कल, 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस वर्ष का थीम “नया भारत” रखा गया है, जो 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में राष्ट्रीय संकल्प को रेखांकित करेगा। मुख्य समारोह दिल्ली के लाल किले पर आयोजित होगा, जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएँगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
🔶 आगमन व स्वागत
कल लाल किले पर प्रधानमंत्री के आगमन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह उनका स्वागत करेंगे।
रक्षा सचिव, दिल्ली क्षेत्र के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार का परिचय प्रधानमंत्री से कराएँगे। इसके बाद जीओसी, प्रधानमंत्री को सलामी मंच तक ले जाएँगे, जहाँ अंतर-सेवा और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टुकड़ी सलामी देगी। इसके उपरांत प्रधानमंत्री सलामी गारद का निरीक्षण करेंगे।
🔶 गार्ड ऑफ ऑनर (समन्वय: भारतीय वायुसेना)
कुल 96 जवान (एक-एक अधिकारी सहित, सेना/नौसेना/वायुसेना/दिल्ली पुलिस से 24-24) शामिल होंगे।
गार्ड ऑफ ऑनर की कमान विंग कमांडर ए. एस. सेखों संभालेंगे।
सेना दस्ते की कमान मेजर अर्जुन सिंह, नौसेना की लेफ्टिनेंट कमांडर कोमलदीप सिंह, वायुसेना की स्क्वाड्रन लीडर राजन अरोड़ा और दिल्ली पुलिस की अतिरिक्त डीसीपी रोहित राजबीर सिंह करेंगे।
🔶 ध्वजारोहण और राष्ट्रीय सलामी
निरीक्षण के बाद प्रधानमंत्री प्राचीर की ओर बढ़ेंगे, जहाँ रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेनाध्यक्ष एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल ए. पी. सिंह स्वागत करेंगे।
ध्वजारोहण के लिए जीओसी, प्रधानमंत्री को मंच तक ले जाएँगे; फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा ध्वज फहराने में सहायता करेंगी।
21 तोपों की सलामी 1721 फील्ड बैटरी (सेरेमोनियल) द्वारा दी जाएगी — स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गन का प्रयोग होगा। बैटरी की कमान मेजर पवन सिंह शेखावत संभालेंगे, जबकि गन पोजिशन ऑफिसर नायब सूबेदार (गनरी में सहायक प्रशिक्षक) अनुतोष सरकार होंगे।
राष्ट्रीय ध्वज रक्षक दल (तीनों सेनाएँ + दिल्ली पुलिस; कुल 128 कर्मी) राष्ट्रीय सलामी देगा। इसकी कमान विंग कमांडर तरुण डागर करेंगे। उप-दलों की कमान क्रमशः मेजर प्रकाश सिंह (थलसेना), लेफ्टिनेंट कमांडर मोहम्मद परवेज (नौसेना), स्क्वाड्रन लीडर वी. वी. शरवन (वायुसेना) और अतिरिक्त डीसीपी अभिमन्यु पोसवाल (दिल्ली पुलिस) संभालेंगे।
🔶 राष्ट्रगान और हवाई पुष्पवर्षा
एक जेसीओ और 25 अन्य रैंकों वाला वायुसेना बैंड राष्ट्रगान बजाएगा; संचालन जूनियर वारंट ऑफिसर एम. डेका करेंगे।
पहली बार 11 अग्निवीर वायु संगीतकार बैंड का हिस्सा होंगे।
ध्वजारोहण के साथ ही दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर — एक तिरंगा और दूसरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ध्वज लिए — फूलों की वर्षा करेंगे। इनके कप्तान विंग कमांडर विनय पूनिया और विंग कमांडर आदित्य जायसवाल होंगे।
🔶 विशेष आमंत्रित अतिथि
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 5,000 विशेष अतिथि शामिल होंगे, जिनमें—
स्पेशल ओलंपिक 2025 का भारतीय दल, अंतरराष्ट्रीय खेल विजेता, खेलो इंडिया पैरा गेम्स स्वर्ण पदक विजेता
कृषि, ग्रामीण आजीविका, उद्यमिता, ट्राइफेड, पीएम-विकास, पीएम-दक्ष/श्रेयस/श्रेष्ठ, राष्ट्रीय एससी/एसटी हब इत्यादि योजनाओं के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता
लखपति दीदी, स्वच्छता कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पुनर्वासित बंधुआ मजदूर व उद्धारित/पुनर्वासित महिलाएँ-बच्चे
वाइब्रेंट गाँवों के प्रतिनिधि, पीएम आवास (ग्रामीण) के लाभार्थी, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप के उत्कृष्ट इंटर्न
विभिन्न राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से पारंपरिक वेशभूषा में आए 1,500+ प्रतिभागी
🔶 आगंतुकों के लिए सुविधाएँ (कल लागू)
पहली बार स्वतंत्रता दिवस पर 12 स्थानों पर 25 क्लॉक रूम उपलब्ध होंगे।
190 स्वयंसेवक (MY Bharat के 120, एनसीसी के 70) गाइडेंस देंगे; मार्ग में पहचान चिन्ह दिखेंगे।
व्हीलचेयर सहायता मेट्रो स्टेशनों और पार्किंग क्षेत्रों में मिलेगी (एनसीसी कैडेट्स)।
पार्किंग 4A में 250 अतिरिक्त कार पार्किंग उपलब्ध होगी।
मेट्रो सेवाएँ सुबह 4 बजे से शुरू होंगी।
🔶 प्रतियोगिताएँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम
रक्षा मंत्रालय और मायगॉव द्वारा आयोजित क्विज़/प्रतियोगिताओं के करीब 1,000 विजेता उपस्थित होंगे। प्रमुख श्रेणियाँ—
ज्ञानपथ पर संरचना डिज़ाइन, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर निबंध, ‘नया भारत सशक्त भारत’ पर चित्रकला, स्वतंत्रता स्मारक रील प्रतियोगिता
ऑनलाइन क्विज़ श्रृंखला: महिलाओं की भूमिका, भारत रणभूमि: सीमा, राष्ट्रीय सुरक्षा में आत्मनिर्भर नवाचार
शाम को पहली बार देशभर के 140+ प्रमुख स्थानों पर सैन्य बैंड प्रदर्शन आयोजित होंगे — सेना, नौसेना, वायुसेना, तटरक्षक, एनसीसी, सीएपीएफ (सीआरपीएफ/आईटीबीपी/सीआईएसएफ/एसएसबी/बीएसएफ), आईडीएस, आरपीएफ, असम राइफल्स के बैंड प्रस्तुति देंगे।
🇮🇳 एक नज़र में (15 अगस्त 2025)
मुख्य स्थल: लाल किला, नई दिल्ली
थीम: नया भारत
मुख्य कार्यक्रम: ध्वजारोहण, 21 तोपों की सलामी, हवाई पुष्पवर्षा, प्रधानमंत्री का संबोधन
जनभागीदारी: 5,000+ विशेष अतिथि, 1,500+ पारंपरिक वेशभूषा प्रतिभागी
सुविधाएँ: 25 क्लॉक रूम, 190 स्वयंसेवक, 4 AM से मेट्रो, 250 अतिरिक्त पार्किंग, व्हीलचेयर सहायता