लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में वोट अधिकार यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। इसको लेकर राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि हम 17 अगस्त से वोट अधिकार यात्रा के साथ हम बिहार की धरती से वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैं।

यह सिर्फ़ एक चुनावी मुद्दा नहीं-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में लिखा, 17 अगस्त से वोट अधिकार यात्रा के साथ हम बिहार की धरती से वोट चोरी के ख़िलाफ़ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैं। यह सिर्फ़ एक चुनावी मुद्दा नहीं – यह लोकतंत्र, संविधान और ‘वन मैन, वन वोट’ के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है। हम पूरे देश में स्वच्छ मतदाता सूची बनवाकर ही रहेंगे। युवा, मजदूर, किसान – हर नागरिक, उठो और इस जनांदोलन से जुड़ो। अब की बार, वोट चोरों की हार – जनता की जीत, संविधान की जीत।
23 जिलों का दौरा करेंगे
इस यात्रा के तहत राहुल गांधी 17 अगस्त से 1 सितंबर तक बिहार के 23 जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे रैलियों, जनसभाओं और संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदाता सूची में गड़बड़ियों और चुनावी प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के बारे में जागरूक करेंगे।
यह मुहिम पूरे देश में फैलाई जाएगी
राहुल गांधी का कहना है कि बिहार से शुरू हुई यह मुहिम आने वाले समय में पूरे देश में फैलाई जाएगी। उनका लक्ष्य है कि चुनाव आयोग पर दबाव बनाया जाए ताकि मतदाता सूची पूरी तरह साफ और निष्पक्ष हो, जिससे कोई भी व्यक्ति वोट से वंचित न रहे और फर्जी वोटिंग की कोई गुंजाइश न बचे।
एसआईआर को लेकर जारी है बवाल
बता दें कि बिहार मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के बाद इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने 1 अगस्त को पहला संशोधित वोटर लिस्ट ड्राफ्ट जारी किया था। इस सूची में 65 लाख से ज्यादा लोगों के नाम कटे हैं। राज्य के सभी 38 जिलों के लिए जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में सबसे ज्यादा वोटरों के नाम पटना जिले में कटे हैं, जबकि दूसरे नंबर पर मधुबनी और तीसरे नंबर पर पूर्वी चंपारण है। चुनाव आयोग की ओर से जारी वोटर लिस्ट ड्राफ्ट को लेकर सियासी हलकों में हलचल मची हुई है।