बिहार चुनाव से पहले राज्य में चल रहे SIR सहित तमाम राजनीतिक मुद्दों के बीच चिराग पासवान ने बड़ा राजनीतिक ऐलान किया है। एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में चिराग ने स्पष्ट कहा कि अब वह बिहार में NDA गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने दो टूक कहा—
“मैं अकेले चुनाव लडूंगा, लेकिन कभी महागठबंधन में नहीं जाऊंगा।”
चिराग ने बताया कि उन्होंने तय कर लिया है कि कौन-सी सीट पर लड़ेंगे और कितने प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे। उनके मुताबिक, चुनावी होमवर्क पूरा हो चुका है।
इंटरव्यू में चिराग ने जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर की तारीफ करते हुए कहा कि वे जाति की राजनीति नहीं करते, इसलिए उन्हें अच्छा लगता है। वहीं, उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे और “वोट चोरी” विपक्ष का नया बहाना है।
चिराग ने आरोप लगाया कि विपक्ष को विदेशी व्यक्ति पर बार-बार भरोसा है, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री पर नहीं। उन्होंने कहा कि चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को “डेड” बताना विपक्ष को अच्छा लगता है।
नीतीश कुमार की सेहत पर पूछे गए सवाल पर चिराग ने कहा— “नीतीश जी की हेल्थ एकदम सही है, मैं झूठ नहीं बोलता।” उन्होंने यह भी दोहराया कि वे बिहार से चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन पार्टी स्तर पर इस पर चर्चा जारी है।
हालांकि चिराग पासवान के द्वारा दिए गए इस इंटरव्यू की बातों का मिरर मीडिया किसी भी तरह से पुष्टि नहीं करती है। और ना ही चिराग पासवान के तरफ से इसके लिए कोई आधिकारिक या औपचारिक तौर से पुष्टि की गई है।

