डिजिटल डेस्क/ जमशेदपुर : परसुडीह स्थित सदर अस्पताल में 100 बेड का एक नया अस्थायी अस्पताल मरीजों के लिए जल्द ही खुल जाएगा। अस्पताल भवन का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, बस बिजली से संबंधित कुछ काम बाकी है, जिसे तेजी से पूरा किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने इसे जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं और संभावना है कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी इसका उद्घाटन करेंगे।
नए अस्पताल के संचालन के लिए 33 नर्सो की नियुक्ति भी हो चुकी है, जिन्हें अलग-अलग जगहों पर तैनात किया जाएगा। इस नई विंग के खुलने से सदर अस्पताल की कुल क्षमता 200 बेड हो जाएगी। इससे न केवल मरीजों को अधिक जगह मिलेगी, बल्कि कैंसर, हृदय और किडनी जैसी गंभीर बीमारियों के लिए विशेष ओपीडी सेवाएं भी शुरू करने की योजना है। इसके अलावा सदर अस्पताल परिसर में मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना भी तेजी से आगे बढ़ रही है, जिससे चिकित्सा शिक्षा के अवसर और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।