पीएम का ऐलान: दिवाली से पहले आएगा नया जीएसटी स्ट्रक्चर, टैक्स स्लैब होंगे सिर्फ दो — इन वस्तुओं पर पड़ेगा असर

KK Sagar
2 Min Read

79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) में बड़े सुधार का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस बार दिवाली पर देश को नया जीएसटी स्ट्रक्चर मिलेगा, जो टैक्स प्रणाली को सरल, पारदर्शी और आम जनता के अनुकूल बनाएगा।

लाल किले से अपने संबोधन में उन्होंने घोषणा की कि इस बार दिवाली से पहले गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) का नया और सरल स्ट्रक्चर लागू किया जाएगा। इसके तहत मौजूदा चार टैक्स स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) को घटाकर सिर्फ दो स्लैब — 5% और 18% — में समेटा जाएगा।

कौन-सी चीजें हो सकती है सस्ती?

रोजमर्रा की ज्यादातर वस्तुएं 5% जीएसटी स्लैब में आ जाएंगी।

12% स्लैब में आने वाले 99% उत्पाद को 5% में शिफ्ट किया जाएगा।

किसानों के उपकरण, हैंडीक्राफ्ट, दवाएं और बीमा जैसी चीजों पर टैक्स घटेगा।

कुछ 18% जीएसटी वाले सामान 5% या टैक्स-फ्री किए जा सकते हैं।

ग्रामीण रोजगार से जुड़ी वस्तुओं पर टैक्स में कमी होगी।

महंगे हो सकते हैं ये उत्पाद

तंबाकू, पान मसाला जैसे 5-7 उत्पादों पर 40% जीएसटी का प्रस्ताव।

इन वस्तुओं पर टैक्स बढ़ाकर खपत घटाने और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का लक्ष्य।

कब से लागू होगा नया जीएसटी?

जीएसटी काउंसिल की बैठक सितंबर-अक्टूबर में होने की संभावना है। सरकार चाहती है कि दिवाली से पहले नया स्ट्रक्चर लागू कर दिया जाए, ताकि त्योहारों के सीजन में जनता को राहत मिले।


क्यों किया जा रहा बदलाव?

वस्तुओं के वर्गीकरण से जुड़े विवाद कम करना।

जीएसटी दरों में स्थिरता लाना।

Ease of Living और व्यापार को बढ़ावा देना।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....