राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को अफरातफरी मच गई, जब द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी का कॉल मिलते ही स्कूल को तुरंत खाली करा लिया गया। पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और पूरे कैंपस की गहन तलाशी शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, सिर्फ डीपीएस ही नहीं, बल्कि द्वारका के दो अन्य स्कूलों – मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल (सेक्टर-4) और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल (सेक्टर-10) को भी ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई है। इससे बच्चों और अभिभावकों में दहशत फैल गई।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि धमकी जीमेल आईडी के जरिए भेजी गई है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि यह तीसरी बार है जब हाल के कुछ हफ्तों में दिल्ली के स्कूलों को ऐसी धमकियां दी गई हैं। हालांकि, पिछली दोनों घटनाएं झूठी साबित हुई थीं, लेकिन इस बार भी सुरक्षा एजेंसियां एहतियातन इसे गंभीरता से ले रही हैं।
फिलहाल पुलिस ने सभी प्रभावित स्कूलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है और साइबर सेल भी धमकी भेजने वाले की तलाश में जुट गई है।