रेल यात्रा से पहले पढ़ लें यह खबर! आद्रा में ट्रैक रिपेयरिंग, ट्रेनों के समय में बदलाव

Manju
By Manju
2 Min Read

​डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे ने आद्रा रेल ट्रैक पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट, डायवर्ट और रीशेड्यूल किया है। यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए रेलवे ने पहले ही यह जानकारी साझा की है ताकि वे अपनी यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर सकें।

​रद्द की गई ट्रेनें
​आद्रा-भागा-आद्रा मेमू पैसेंजर (68077/68078): यह ट्रेन 18 से 24 अगस्त तक रद्द रहेगी।
​आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर (68046/68045): यह ट्रेन 24 अगस्त को रद्द रहेगी।

​शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनें
​टाटा-आसनसोल बड़ाभूम मेमू पैसेंजर (68056/68060): 19 अगस्त को यह ट्रेन टाटा नहीं आएगी। यह आद्रा से आसनसोल के बीच चलेगी।
​वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस (13503/13504): 19, 21 और 22 अगस्त को यह ट्रेन केवल गोमो तक चलेगी। गोमो और हटिया के बीच इसकी सेवा स्थगित रहेगी।
​झाड़ग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस (18019/18020): 18, 22 और 24 अगस्त को यह ट्रेन केवल बोकारो स्टील प्लांट तक चलेगी। यह बोकारो और धनबाद के बीच नहीं चलेगी।

​रीशेड्यूल की गई ट्रेन
​बक्सर-टाटा एक्सप्रेस (18184): 24 अगस्त को यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 90 मिनट देरी से बक्सर स्टेशन से रवाना होगी।

​डायवर्ट की गई ट्रेन
​टाटा-हटिया एक्सप्रेस (18601): 22 अगस्त को यह ट्रेन अपने सामान्य मार्ग चांडिल-पुरुलिया-कोर्टशिला-मुरी के बजाय, चांडिल-गुंडा-बिहार-मुरी होकर चलेगी।

Share This Article