Bihar: बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ दूसरे दिन जारी, राहुल-तेजस्वी ने औरंगाबाद में सूर्य मंदिर में किए दर्शन

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार में चुनाव से पहले सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर चुनावी मुहिम में लगे हुए हैं। कांग्रेस इस चुनाव के जरिए अपनी सियासी जमीन तलाशने में जुटी है। कांग्रेस राहुल गांधी की अगुवाई वाले ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के जरिए लोगों के बीच महागठबंधन की पैठ बनाने की कोशिश में लगी है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व मतदाता अधिकार यात्रा का आज दूसरा दिन है। जिसमें तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के नेता शामिल हो रहे हैं।

सूर्य मंदिर पहुंचे राहुल-तेजस्वी

रविवार को सासाराम से यात्रा की शुरुआत हुई और मात्र छह घंटे में करीब 60 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर राहुल गांधी औरंगाबाद के कुटुंबा पहुंचे। रात का विश्राम उन्होंने बभंडी ग्राउंड में किया। दूसरे दिन की ‘वोट अधिकार यात्रा’ सुबह 8 बजे औरंगाबाद के कुटुंबा से इसकी शुरु हुई। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा के तहत सूर्य मंदिर पहुंचे। जहां दोनों नेता सूर्य भगवान के दर्शन किया। इस दौरान महागठबंधन के सभी दलों के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे। दोपहर में लंच और विराम और होना है। जिसके बाद गयाजी में जाने का कार्यक्रम है।

आज गयाजी पहुंचेगी यात्रा

राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा आज शाम गयाजी पहुंचेगी। इस दौरान वह खलीस पार्क, तीनमुहानी के समीप सभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद राहुल गांधी वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के रसलपुर हाईस्कूल क्रिकेट मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे। यात्रा के अगले चरण में वे मंगलवार को वजीरगंज विधानसभा क्षेत्रों से होकर नवादा जिले में प्रवेश करेंगे।

गयाजी में भव्य मंच तैयार

राहुल गांधी की सभा को लेकर गेवाल बिगहा स्थित खलीस पार्क के समीप भव्य मंच तैयार किया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पूरे शहर को पोस्टरों और बैनरों से पाट दिया है। जगह-जगह स्वागत के लिए तोरण द्वार बनाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। सभा स्थल पर भीड़ प्रबंधन और आवागमन को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं।

Share This Article