जमुई के 967 मतदान केंद्रों तक पहुंचेगी मोबाइल वैन, मतदाताओं को जागरूक कर बताएगी वोट की ताकत

KK Sagar
3 Min Read

जमुई । भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार पटना के निर्देश पर जमुई जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मोबाइल डेमोन्स्ट्रेशन वैन (MDV) का संचालन शुरू हो गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिला पदाधिकारी, जमुई के नेतृत्व में 18 अगस्त 2025 को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर इस वैन को रवाना किया गया।

चार विधानसभा क्षेत्रों में होगा भ्रमण

मोबाइल डेमोन्स्ट्रेशन वैन (MDV) जमुई जिले की चारों विधानसभा सीटों—240 सिकंदरा (अ.जा.), 241 जमुई, 242 झाझा और 243 चकाई—के कुल 967 मतदान केंद्रों तक पहुंचेगी। इसके लिए जिले में कुल 8 वैन चलाई गई हैं, जिनमें से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 2–2 वैन भ्रमण करेंगी। यह कार्यक्रम 18 अगस्त से शुरू होकर 5 सितंबर 2025 तक चलेगा।

ईवीएम और वीवीपैट का डेमो

मोबाइल वैन का मुख्य उद्देश्य आम जनता को ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) के प्रयोग एवं कार्यप्रणाली से परिचित कराना है, ताकि मतदान प्रक्रिया को लेकर लोगों में कोई भ्रांति न रहे और वे आत्मविश्वास के साथ मतदान कर सकें।
लोगों को मौके पर ही ईवीएम में बटन दबाने से लेकर वीवीपैट पर पर्ची निकलने तक की पूरी प्रक्रिया का लाइव प्रदर्शन दिखाया जाएगा।

पहली बार मतदाता करेंगे अभ्यास

इस पहल से विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिलेगी। मतदान केंद्र पर होने वाले अनुभव जैसा ही माहौल उन्हें इस वैन के माध्यम से मिलेगा, जिससे मतदान दिवस पर बिना किसी झिझक के वे वोट डाल सकें।

नागरिकों के सवालों का मिलेगा जवाब

प्रशिक्षित कर्मी जनता के प्रश्नों का मौके पर ही उत्तर देंगे। साथ ही ऑडियो–विजुअल माध्यम, लीफलेट व ब्रोशर के जरिए भी जानकारी दी जाएगी।

अब तक 5100 से अधिक लोग हुए लाभान्वित

जिले के सभी अनुमंडल कार्यालयों में भी ईवीएम–वीवीपैट डेमोन्स्ट्रेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं। यहाँ अब तक 5100 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिनमें से 503 ने मौके पर मॉक पोल के जरिए ईवीएम–वीवीपैट का प्रयोग भी किया।

निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और मजबूत बनाना है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....