राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर पूरे एक्शन मोड में आ गए हैं। जिस अनुष्का यादव के साथ वायरल हुई फोटो के चलते तेज प्रताप यादव को घर और पार्टी से बेदखल होना पड़ा, अब उन्हीं तस्वीरों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में खुद तेज प्रताप ने अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को लेकर बड़ा दावा किया है। तेज प्रताप ने दावा किया है कि अनुष्का यादव के साथ उनकी तस्वीरें आकाश यादव ने वायरल की।

राजनीतिक सफर खत्म करने की साजिश-तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने अपने करीबी आकाश यादव पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा है कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। आकाश यादव और कुछ जयचंदों के द्वारा हमारी फोटो को वायरल कर देना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है। लेकिन इन जयचंदों को अभी पता नहीं कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है। तुम जैसे टटपूंजिया लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा बल्कि हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे।
पूरे राज्य में जन संवाद करेंगे तेज प्रताप
लालू के बड़े बेटे ने आगे कहा, कोई जयचंद कितनी भी बड़ी से बड़ी भी साजिश कर ले, लेकिन वो हमसे कभी जीत नहीं पाएगा। हम बिहार की राजनीति में अपने संगठन और सोशल प्लेटफार्म टीम तेज प्रताप यादव के माध्यम से पूरे राज्य में जन संवाद करेंगे और चुनाव भी लड़ेंगे। अब जिसको फ़ड़ियाना है, वो मैदान में आके हमसे मुकाबला करे।
नकली तस्वीरें डाल कर भी बदनाम करने की कोशिश-तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि आकाश यादव ने इन फोटों को मिल जुल कर वायरल किया। हम चुनौती देते हैं कि ज्यादा दिन आप कूद नहीं पाएंगे। न्याय दिलाने वाली बात पर कहा कि वो हमें क्या न्याय दिलाएगा। जयचंदों के साथ शामिल होकर उसने हमें बदनाम किया। हम उसका (आकाश यादव) का नाम तक लेना नहीं चाहते। ये लोग नकली तस्वीरें डाल कर भी बदनाम कर सकता है।
फॉर्म में ‘टीम तेज प्रताप’
बता दें कि राजद से निष्कासित होने के बाद तेज प्रताप ने ‘टीम तेज प्रताप’ नामक नया सियासी मंच बनाया है। उन्होंने घोसी विधानसभा से जय प्रकाश यादव को उम्मीदवार घोषित किया और पांच छोटे दलों के साथ गठबंधन किया। तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि उनकी टीम का विस्तार तेजी से हो रहा है और वे पूरे बिहार में जनसंवाद करेंगे। उन्होंने राजद और कांग्रेस को अपने गठबंधन में शामिल होने का न्योता भी दिया, लेकिन साथ ही साफ किया कि वे अब ‘फुल फॉर्म’ में हैं और किसी से डरने वाले नहीं।