पिकअप वैन में छिपाकर ले जा रहे थे अवैध शराब और बियर, रामगढ़ पुलिस ने पकड़ा, दो भाई गिरफ्तार

KK Sagar
2 Min Read

रामगढ़ : पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के परिवहन में शामिल दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब और बियर जब्त की है। पुलिस ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी।

गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग के अशोक लेलैंड पिकअप वैन (रजिस्ट्रेशन नं. JH03AS-0790) से अवैध अंग्रेजी शराब को बिहार ले जाया जा रहा है। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया।

छत्तरमाण्डू यार्ड से पकड़ा गया वाहन

रामगढ़ के छत्तरमाण्डू स्थित एमआर संस एंड मोटर्स यार्ड में खड़ी उक्त पिकअप वैन की तलाशी स्वतंत्र साक्षी के समक्ष की गई। वाहन के डाला में रखे खाली प्लास्टिक ट्रे हटाकर नीचे लोहे की प्लेट को खोला गया तो उसमें एक गुप्त बॉक्स बना हुआ पाया गया। जांच में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और केन बियर बरामद हुई।

जब्त शराब और बियर की मात्रा

पुलिस ने वाहन से

रॉयल स्टैग 500 एमएल की 175 पीस बोतलें

हेवड़ 5000 (500 एमएल) की 600 पीस केन बियर
बरामद की।

गिरफ्तार दोनों भाई

पकड़े गए आरोपियों की पहचान

  1. मो. खलील अहमद (55 वर्ष, वाहन चालक सह मालिक)
  2. नजीर हुसैन (36 वर्ष, खलासी)
    दोनों पिता स्व. मो. यासीन, निवासी – न्यू मोहल्ला, नियर ईदगाह, पीजी रोड, थाना जिला जहानाबाद (बिहार)
    के रूप में हुई।

बिहार में चलाते थे अवैध कारोबार

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दोनों भाई बिहार में नकली शराब का अवैध कारोबार करते हैं। उन्हें यह अवैध शराब सुरेश नामक व्यक्ति (निवासी – मुरी, जिला रांची) सप्लाई करता है। वाहन के डाला में छेड़छाड़ कर छिपाकर शराब व बियर को झारखंड से बिहार ले जाकर बेचते थे।

मामला दर्ज

इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने वाहन चालक, खलासी, सप्लायर सुरेश एवं अन्य अज्ञात शराब तस्करों के खिलाफ रामगढ़ थाना कांड संख्या-224/25, दिनांक-18.08.2025 के तहत
धारा-274/275/292/61 (2) बीएनएस, 191 मोटर व्हीकल एक्ट तथा 47ए/52 (डी)/55 झारखंड उत्पाद शुल्क अधिनियम 1915 के तहत मामला दर्ज किया है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....