DHANBAD NEWS – वन भूमि बनेगी हरियाली की पहचान, उपायुक्त ने दिए पार्क निर्माण के निर्देश

KK Sagar
1 Min Read

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने आज जिले के विभिन्न अंचलों में स्थित वन भूमि की समीक्षा की।

वन भूमि का किया गया बारीकी से निरीक्षण

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने अंचल अंतर्गत राजस्व दस्तावेज में दर्ज वन भूमि एवं जंगल-झाड़ी भूमि की खाता, प्लॉट और रकवा सहित मौजावार विवरणी की जांच की।

बाउंड्री वॉल और पार्क निर्माण पर जोर

उन्होंने निर्देश दिया कि वन भूमि को सुरक्षित करने के लिए बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाए और इस भूमि पर आम जनों के लिए पार्क विकसित किया जाए, ताकि लोगों को हरियाली और बेहतर पर्यावरण का लाभ मिल सके।

जिला व राज्य समिति को रिपोर्ट

उपायुक्त ने कहा कि वन भूमि की पहचान जिला स्तरीय समिति द्वारा की जाए और इसकी रिपोर्ट राज्य स्तरीय विशेषज्ञ समिति को उपलब्ध कराई जाए।

बैठक में रही अधिकारियों की मौजूदगी

बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, आईटी मैनेजर रूपेश कुमार मिश्रा के अलावा विभिन्न अंचल के अंचल अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....