सीवान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव पर आय से अधिक संपत्ति मामले में शिकंजा कसा है। कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के ठिकानों पर बुधवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में ईओयू की छापेमारी हुई। कुल तीन ठिकानों पर रेड हुई। ये छापेमारी लखनऊ के गोमतीनगर, रुपसपुर पटना के अर्पणा मेंशन और सीवान नगर परिषद स्थित ठिकानों पर हुई।

आय से करीब 79% अधिक संपत्ति
मिली जानकारी के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के पास आय से अधिक 79% अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने का आरोप है। अनुभूति श्रीवास्तव पर भ्रष्ट तरीके से अपने वैद्य आय से 71 लाख 1 हजार 908 रुपये अधिक की परिसम्पति अर्जित करने का आरोप है। यह उनके वैध आय से करीब 79% अधिक है। इसे लेकर आर्थिक अपराध थाना में 18 अगस्त 2025 को मामला दर्ज किया गया था।
2021 में दर्ज किया गया था मामला
बता दें कि 2021 में भी विशेष निगरानी इकाई ने भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोप पत्र दाखिल हो चुका है। मामला हाई कोर्ट में चल रहा है। जिसमें उनकी सस्पेंशन भी हुई थी, और सस्पेंशन खत्म होने के बाद सीवान के नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर तैनाती हुई है। सुबह में जैसे निगरानी की टीम ज छापेमारी करने पहुंची यह खबर आग की तरफ फैल गई, हालांकि अभी रेड करने आई टीम की तरफ से कुछ भी कैमरे पर बोलने से मना कर दिया गया है। उनका कहना है कि छापेमारी पूरी हो जाएगी तो जानकारी दी जाएगी।