बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जमुई जिले में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान सूची में नाम जुड़वाने, सुधार कराने और दावा/आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई, ताकि कोई भी मतदाता इस अधिकार से वंचित न रह जाए।