​जमशेदपुर: DC-SSP ने साकची बाजार का किया निरीक्षण, ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण खत्म करने के लिए बनी रणनीति

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर :उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी व वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने साकची बाजार का संयुक्त निरीक्षण किया। मौके पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीटीओ धनंजय, डीएमसी जेएनएसी कृष्ण कुमार, एसडीओ धालभूम चन्द्रजीत सिंह, कार्यपालक दण्डाधिकारी सुदीप्त राज व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान जिला के वरीय पदाधिकारियों ने बाजार क्षेत्र की यातायात व्यवस्था, सड़क पर अतिक्रमण, अव्यवस्थित दुकानें और नागरिकों की सुविधा से जुड़ी समस्याओं का प्रत्यक्ष रूप से जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि उन्हें नागरिकों की ओर से लगातार बाजार क्षेत्र में आवागमन की दिक्कतों और जाम की शिकायतें मिल रही थी। उसी के संदर्भ में यह निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि कई समस्यएं नियमों का पालन न करने और सड़क पर अतिक्रमण के कारण उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए ठोस व दीर्घकालिक रणनीति तैयार की जाए। दुकानदारों को केवल निर्धारित स्थान पर ही व्यवसाय करने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि बाजार क्षेत्र आम नागरिकों की सुविधा के लिए है। अतिक्रमण और अव्यवस्था से न केवल यातायात प्रभावित होता है बल्कि खरीदारी करने आने वाले लोगों को भी कठिनाई होती है। प्रशासन की प्राथमिकता है कि बाजार क्षेत्र स्वच्छ, व्यवस्थित और जाममुक्त रहे।

वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने कहा कि निरीक्षण के दौरान बाजार क्षेत्र की सड़कों पर अतिक्रमण सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुकानदारों, स्ट्रीट वेंडर व ठेला संचालकों के साथ बैठक कर आपसी समझ और सहयोग से अतिक्रमण हटाने व बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास होगा। उन्होंने यह भी कहा कि बाजार में पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाएगा।

Share This Article