कोलकाता में खुला NCC का पहला ड्रोन प्रशिक्षण स्कूल

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। कोलकाता: एनसीसी के बंगाल व सिक्किम निदेशालय के नए अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) मेजर जनरल अमर पाल सिंह चहल ने गुरुवार को कोलकाता के बेहला एयरफील्ड स्थित वायु प्रशिक्षण संस्थान (एनएटीआइएनएस) में एक अत्याधुनिक ड्रोन प्रशिक्षण स्कूल का औपचारिक उद्घाटन किया। यह स्कूल एनसीसी के 1 एयर यूनिट से जुड़े कैडेटों को ड्रोन संचालन का विशेष प्रशिक्षण देगा, जिससे वे भविष्य की तकनीकी चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें।

उद्घाटन समारोह के दौरान एनसीसी एयर विंग के कैडेटों ने अपने ड्रोन उड़ान कौशल और नवीन परियोजनाओं का शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी एडीजी ने काफी सराहना की। उन्होंने कैडेटों के उत्साह और प्रतिबद्धता की प्रशंसा की और सभी उड़ान कार्यों, चाहे वह माइक्रोलाइट विमान हों या ड्रोन, में सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। मेजर जनरल चहल ने आगामी अखिल भारतीय वायु सैनिक शिविर 2025 की तैयारियों का भी जायजा लिया, जिसमें एनसीसी के इतिहास की पहली ड्रोन प्रतियोगिता आयोजित होने वाली है। उन्होंने कहा कि यह पहल एक प्रगतिशील एवं आत्मनिर्भर भारत के भावी नेताओं को गढ़ने में एनसीसी की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाती है।

Share This Article