Bihar: पटना में भीषण सड़क हादसा, आठ लोगों की मौत, तेज रफ्तार टैंकर की टक्कर से उड़े ऑटो के परखच्चे

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार की राजधानी पटना में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा पेश आया। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। इनमें पांच महिलाएं शामिल हैं। घटना शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिगरियावा स्टेशन के पास हिलसा-दनियावां रोड पर हुई। ये हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक और टेम्पो के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी लोग बुरी तरह फंस गए।

गंगा स्नान से लौट रहे थे ग्रामीण

बताया जा रहा है कि नालंदा जिले के हिलसा के मलामा गांव के लोग ऑटो में सवार होकर गंगा स्नान करने गए थे। सुबह गंगा स्नान के बाद सभी ऑटो में बैठकर लौट रहे थे। तभी उनका ऑटो शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दनियावां के पास पहुंचा ही था कि एक तेज रफ्तार टैंकर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। पांच लोग जख्मी भी हुए हैं। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे के बाद टैंकर का ड्राइवर फरार

हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन सहित फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना रेफर किया गया।

Share This Article