इतिहास रचेगा हजारीबाग, पहली बार करेगा कूच बिहार ट्रॉफी की मेजबानी

KK Sagar
2 Min Read

हजारीबाग के क्रिकेट इतिहास में पहली बार बीसीसीआई की प्रतिष्ठित कूच बिहार ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) के मानद सचिव सौरभ तिवारी ने आधिकारिक पत्र जारी कर इसकी पुष्टि की।

यह मैच 8 से 11 दिसंबर 2025 तक संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम, हजारीबाग में खेला जाएगा, जिसमें झारखंड और केरल की टीमें आमने-सामने होंगी। आयोजन की घोषणा के बाद जिलेभर के क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह है।

झारखंड को 77 मैच, पहला हजारीबाग में

JSCA ने 2025-26 सीज़न के लिए कुल 77 मैचों की मेजबानी झारखंड को सौंपी है, जिनमें से पहला मैच हजारीबाग को मिला है। संघ ने जिला क्रिकेट संघ को निर्देश दिया है कि पिच, आउटफील्ड, साइड स्क्रीन, कवर, रोलर और खिलाड़ियों की सुविधाएं मैच से कम से कम 15 दिन पहले तैयार कर दी जाएं।

सपना साकार, स्व. संजय सिंह को श्रद्धांजलि

हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एवं सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि वर्षों का सपना अब साकार हो रहा है। उन्होंने संघ के पूर्व सचिव स्व. संजय सिंह को याद करते हुए कहा कि उनका अधूरा सपना अब पूरा हो गया है। वहीं, जिला क्रिकेट संघ के सचिव बंटी तिवारी ने भरोसा दिलाया कि तैयारियों में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

हजारीबाग को मिलेगा नया क्रिकेटीय दर्जा

क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि इस आयोजन से न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव मिलेगा, बल्कि हजारीबाग भी देश के क्रिकेट मानचित्र पर अपनी नई पहचान दर्ज करेगा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....