डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : बीते शुक्रवार को चाईबासा और गालूडीह-आसनबनी के बीच दो अलग-अलग ट्रेनों पर हुए पथराव के मामले में जांच अभी भी जारी है। इन घटनाओं में वंदे भारत और टाटा-कुर्ला एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया था, जिससे उनके शीशे टूट गए थे।
क्या हुआ था?
शुक्रवार को पहली घटना टाटानगर-बहरामपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ हुई। अज्ञात शरारती तत्वों ने चाईबासा स्टेशन के पास ट्रेन पर पथराव किया, जिससे इसके ई-1 कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था।
वही दूसरी घटना में टाटानगर से चली टाटा-कुर्ला एक्सप्रेस पर गालूडीह-आसनबनी रेलवे सेक्शन के पास हमला हुआ, जिसमें इसके बी-4 बोगी का शीशा टूट गया। गनीमत रही कि दोनों ही घटनाओं में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई।
आरपीएफ कर रही है जांच
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने दोनों ही मामलों को गंभीरता से लिया है। चाईबासा और घाटशिला आरपीएफ को घटना की सूचना मिलने के बाद से ही संदिग्धों की तलाश जारी है। फिलहाल, रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के तहत आरपीएफ की टीमें जांच में जुटी हुई हैं, ताकि जल्द से जल्द इन घटनाओं के पीछे के लोगों का पता लगाया जा सके। यह देखना बाकी है कि इन घटनाओं के पीछे कौन से लोग हैं और उनके इस कृत्य का क्या उद्देश्य था। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की बात कही है।