धनबाद स्टेशन पर ट्रॉली बैग चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद। रेलवे सुरक्षा बल (RPF), CIB और राजकीय रेल थाना (GRP) की संयुक्त कार्रवाई में धनबाद स्टेशन पर यात्रियों का ट्रॉली बैग चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। टीम ने मौके से दो अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर एक चोरी हुआ बैग भी बरामद किया।

कैसे हुआ खुलासा

31 अगस्त 2025 को वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर गठित टास्क टीम ने पीड़ित यात्री मोहम्मद यूसुफ (गोड्डा निवासी) की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसी दौरान स्टेशन पर हरे रंग के ट्रॉली बैग के साथ दो संदिग्ध पकड़े गए। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे चोरी करने के इरादे से रात में स्टेशन आए थे और एक असावधान यात्री का बैग चुरा लिया था।

गिरफ्तार आरोपी

  1. आकाश कुमार सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी सिंदरी, धनबाद।
  2. चंदन कुमार सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी सुदामडीह, धनबाद।

जांच में सामने आया कि आकाश का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है, जबकि चंदन पहले भी सुदामडीह थाना कांड संख्या 54/25 में नामजद रह चुका है।

बरामद सामान

एक हरा रंग का ट्रॉली बैग (मूल्य लगभग ₹20,000)

बैग में नए-पुराने कपड़े व खाने-पीने का सामान था।

मामला दर्ज

पीड़ित की लिखित शिकायत पर GRP ने कांड संख्या 82/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

संयुक्त टीम की सराहनीय भूमिका

ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत इस सफलता में RPF, CIB और GRP के अधिकारियों व जवानों ने अहम भूमिका निभाई। टीम में इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर से लेकर महिला कांस्टेबल तक शामिल थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....